नई दिल्ली। जेडटीई के नूबिया ब्रांड के दो स्मार्टफोन 14 दिसंबर को भारत में लांच किए जाएंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि बुधवार को नूबिया जेड11 और नूबिया एन 1 को लांच किया जाएगा। zte nubia
बता दें कि जेडटीई नूबिया एन1 को जुलाई महीने में चीन में लांच किया गया था। चीनी मार्केट में इसकी कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,200) है। वहीं, जेडटीई ने नूबिया जेड 11 हैंडसेट को चीनी मार्केट में जून महीने में लांच किया था। इसके बाद आईएफए ट्रेड शो में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी लांच किया जाएगा। ऐसा लगता है कि कंपनी अपना वादा पूरा करने जा रही है।
जेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है। यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट में 5.5 इंच (1920 1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है।
स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए 550 मेगाहट्र्ज माली टी 860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जेडटीई नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जरूरत पडऩे पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।