मुंबई: अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन सभी का ध्यान खींच रखा है। आईपीएल मेंअहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं। इस बीच लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने तीन खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रवि बिश्नोई, केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को चुना है।
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई युवा गेंदबाज हैं। आईपीएल 2020 नीलामी में बिश्नोई को पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था। रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अबतक कुल 23 मुकाबलों में 24 विकेट लिए हैं। उनकी लोकप्रियता का एक कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में महज 6 मैचों में 17 विकेट लेना रहा है। आईपीएल में भी रवि अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर चुके हैं।
“जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई IPL 2022 में नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी से खेलेंगे। रवि बिश्नोई के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।”@bishnoi0056 pic.twitter.com/FGyBkSOTPc
— RajasthanBeats (@RajasthanBeats) January 24, 2022
बिश्नोई ने कहा कि वह मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं और लखनऊ के लिए खेलने के अलावा किसी और चीज पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के चयन पर रवि का फिक्स है। इसके लिए यहाँ का अच्छा प्रदर्शन मेरे लिए आगे के बेहतर रस्ते खोलेगा।