लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 60 साल से ऊपर की महिलाओं को यूपी रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने वाली है। इस बात का ज़िक्र बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी किया था कि रोडवेज बसों में वरिष्ठ महिलाएं बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। देश के अन्य कई राज्यों मेंं भी महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सीनियर सिटीजन महिलाओं के संकल्प पत्र के अपने वादे के तहत इस प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है। प्रदेश में जल्दी ही 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस योजना पर करीब 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा। अभी के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।
शासन द्वारा भी सम्बंधित कार्रवाई शुरू होने के साथ क्षेत्रीय प्रबंधकों ने शासन के निर्देश पर इससे जुड़ी रिपोर्ट भी भेज दी है। इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय प्रबंधकों ने यह बताया है कि उनकी बसों में रोजाना कुल कितने यात्री सफर करते हैं और उन में सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी रहती है। इसके अलावा महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने की योजना के तहत प्रतिमाह 99 रुपये का भुगतान लेने का भी सुझाव दिया गया है। ऐसे में महीने में मात्र 99 रुपये देकर महिलाएं कितनी भी बार बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी।