लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार से योगी राज की शुरुआत हो गई है. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े सूबे यानी यूपी के सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. Yogi
शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और पार्टी के कई सीनियर लीडर लखनऊ पहुंचे हैं. मंच पर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह भी मौजूद हैं.
शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ पूजा के लिए गोरखपुर जाने वाले थे, लेकिन बाद में इसे कैंसल किया गया.
सुबह VVIP गेस्ट हाउस में योगी ने अपने कमरे मे योग किया फिर अधिकारियों से तैयारियों के बारे मे बातचीत की.
उन्होंने डीजीपी जावेद अहमद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवशिष पांडा और एसएसपी लखनऊ से मुलाकात की. इसके बाद लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा भी लिया.
45 साल के योगी प्रचंड जनादेश वाले सूबे के पावरफुल सीएम होंगे. इसकी झलक नाम पर मुहर लगते ही दिख गई. जब शपथ से पहले ही योगी एक्शन में आ गए.
मनोनीत सीएम ने कल रात यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को ना सिर्फ तलब किया, बल्कि ताकीद कि जश्न में उपद्रव बर्दाशत नहीं करेंगे. विवादित बयानों का पिटारा लेकर चलने वाले योगी की ये नई शुरुआत है.
दिनेश शर्मा की पत्नी जयलक्ष्मी शर्मा ने कहा कि सभी जिम्मेदारियां समान होती है चाहे परिवारिक जीवन की हो या सामाजिक. मोदीजी की प्राथमिकता और मार्गदर्शन विकास का है और हम सारे विकास के लिये काम करेंगे.
हम लोग योगी जी के सहयोग के लिए हैं. बड़ा राज्य है विकास करना है. मोदीजी और अमित शाहजी का निर्देश है सबके साथ सामान व्यवहार. योगीजी की कोई कट्टर इमेज नहीं है. वो मुसलमानों के लिए भी उतना ही करते है, जितना हिंदुओं के लिए.
# Yogi