अब सऊदी अरब भी अपने स्कूल पाठ्यक्रम में योग को शामिल करने जा रहा है। सऊदी योग कमिटी के अध्यक्ष नोउफ अल-मारवाई ने जानकारी दी है कि 2017 में ही कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इस कोर्स को मान्यता दे दी थी।
बीते दिनों योग से जुड़े फायदे को लेकर सऊदी स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन की बैठक भी थी। सऊदी स्कूलों में जल्द ही शिक्षा मंत्रालय के सहयोग के साथ यह सिलेबस शुरू किया जाएगा। नोउफ के मुताबिक़ इस कोर्स से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा।
#Yoga will soon be introduced in Saudi Arabia schools as part of the sports curriculum due to its significance for mental and physical health, informed the Saudi Yoga Committeehttps://t.co/uhkFXRaa8y
— Organiser Weekly (@eOrganiser) March 15, 2022
सऊदी स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन की बैठक में स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। अरब न्यूज के मुताबिक सभी श्रेणी के स्कूलों के अधिकारियों ने अपनी राय रखी। योगा इंस्ट्रक्टर और आनंद योगा स्टूडियो के फाउंडर खालिद जमा अल जहरानी ने कहा कि स्कूल हमें हमेशा ध्यान रखा जाता है कि बच्चों का हर तरह से विकास हो।
21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश-विदेश में बड़े- बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है।