यमनी सेना और स्वंयसेवी कमेटी के जवानों ने संयुक्त कार्यवाही में उत्तरी प्रांत जौफ़ के ग़ैल शहर में सऊदी अरब के किराए के सैनिकों के ठिकाने को ज़िल्ज़ाल-टू मीज़ाईल से निशाना बनाया।अलआलम की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यवाही में कई भाड़े के सैनिक मारे गए या घायल हुए।
उधर यमन के केन्द्रीय प्रांत मआरिब के सर्वाह शहर में यमनी फ़ोर्सेज़ के स्नाइपरों के हाथों सऊदी अरब के 5 भाड़े के सैनिक मारे गए।
दूसरी ओर यमन की वायु सेना ने देश के जलक्षेत्र में जासूसी करने वाली एक नौका को ज़ब्त कर लिया है। यह नौका रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होती थी।
ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब यमन पर 26 मार्च 2015 से हमले कर रहा है। इसी प्रकार सऊदी अरब ने यमन की ज़मीनी, समुद्री और हवाई नकाबंदी कर रखी है। यमन पर सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन के हमलों में अब तक कम से कम 12000 यमनी हताहत, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख विस्थापित हुए हैं।
यमनी फ़ोर्सेज़ भी अतिक्रमणकारियों के हमलों के जवाब में आले सऊद शासन की सैन्य छावनियों को निशाना बना रही हैं।(