लंबे समय से यशराज बैनर की फिल्म ‘शमशेरा’ का दर्शकों को इन्तिज़ार है। यह फिल्म इसी साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म मेकर्स ‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने की योजना बनाई है।
पिछले दिनों एक खबर में ‘शमशेरा’ को लेकर ये दावा किया था कि फिल्म पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदी है। यानि की सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं सैटेलाइट राइट्स स्टार नेटवर्क को बेची गई है।फिल्म के थियेट्रिकल और म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स के पास ही हैं।
‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने के बारें बताते हुए डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने कहा कि ये प्रोड्यूसर की कॉल होगी। रिपोर्ट के मुताबिक़ करण ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ में कहा, ये सभी बातें पूरी तरह से प्रोड्यूसर (आदित्य चोपड़ा) के हाथ में है। वह मेरे जीवन में अब तक के सबसे एक्टिव प्रोड्यूसर हैं। वह इस बारें में बेहतर जानकार रखते हैं और मैंने इसे पूरी तरह उन पर छोड़ दिया है।