नई दिल्ली : रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की सोमवार 23 जनवरी को पहली सेल थी। यह सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और शियोमी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर हुई। Xiaomi redmi
हालांकि चंद मिनटों के अंदर ही फोन के सभी मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो गए। लेकिन कंपनी 2 घंटे बाद फिर से कुछ ग्राहकों को मौका दे रही है। फोन को दोपहर 2 बजे फिर से खरीदा जा सकेगा।
इसके लिए आपको शियोमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com/in पर 2 बजे जाना होगा। वहां जिन लोगों ने फोन को खरीदने की कोशिश तो की लेकिन पेमेंट नहीं किया, ऐसे कुछ मॉडल की फिर से सेल की जाएगी।
कैसे खरीदें:
2 बजे की सेल में खरीदने के लिए www.mi.com/in पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट पर सेल होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें
अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहली ही भर लें
2 बजे सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Add to Cart कर लें
इसके बाद जरूरी डीटेल डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है
कीमत: 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है, वहीं सबस महंगे 4GB रैम व 64GB इंटरनल वाले वैरिएंट के लिए 12,999 रुपए खर्च करने होंगे।
फीचर्स: 5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले, क्ववालकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम +64GB स्टोरेज, 13MP रियर कैमरा+ 5MP फ्रंट कैमरा, 4100 mAh बैटरी, एंड्रॉइड मार्शमैलो आधारित
MIUE 8.0 ओएस
शियोमी के फोन को खरीदना ग्राहकों के लिए हमेशा से मुश्किल भरा रहा है। कंपनी आमतौर पर अपने फोन को फ्लैश सेल के जरिए बेचती है, लेकिन रेडमी नोट 4 के लिए ना ही रजिस्ट्रेशन रखा गया है साथ ही इसे ओपन सेल के जरिए बेचा जाएगा। इसकी पहली सेल 23 जनवरी को 12 बजे होगी।
# Xiaomi redmi