इस्राईल के एक समाचार पत्र ने लिखा है कि इस्राईल में इन्टरपोल को वांछित अपराधियों की संख्या, माफियाई देशों में सक्रिय अपराधियों से ज़्यादा है।
इस्राईली समाचार पत्र ” यदीऊत अहारोनूत” ने लिखा है कि इन्टरपोल को वॅान्टेड 45 अपराधी इस्राईल में छिपे हैं जिनमें , मानव अंगों को व्यापारी, बच्चों का यौन शोषण करने वाले, अंतरराष्ट्रीय ठग और मादक पदार्थों के तस्कर शामिल हैं।
इस्राईल के इस अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि इस्राईल में इंटरपोल को वॅान्टेड अपराधियों की संख्या, इटली में वॅान्टेड अपराधियों से अधिक है।
” यदीऊत अहारोनूत” द्वारा लिखे गये आंकड़ों के अनुसार फ्रांस और इटली में इंटरपोल को वॅान्टेड 20 अपराधी रहते हैं लेकिन इस्राईल में आबादी कम होने के बावजूद इंटरपोल को वॅान्टेड अपराधियों की संख्या 45 है।
इन अपराधियों में सब से अधिक महत्वपूर्ण अपराधी ” थियोडर गावतो” उर्फ ” जोज़ेफ कर्मल” है जिसे अर्जेन्टाइना कई बार इस्राईल से मांग चुका है लेकिन तेलअबीब ने इस अपराधों को हवाले करने से इन्कार कर दिया है।
इस्राईल में रहने वाले एक अन्य कुख्यात अपराधी का नाम ” रूनी शिम्प्शफिलि ” है जो मानव अंगों की तस्करी की वजह से वॅान्टेड है।