उर्वशी रौतेला के सियासत में आने की अफवाहें काफी गर्म हैं। उर्वशी ने सियासत में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में खुलासा करने के साथ प्रशंसकों से राय मांगी है।
राजनीति में आने के सवाल पर उर्वशी रौतेला का जवाब था कि उन्हें पहले ही टिकट मिल चुका है। अभी वह यह फैसला नहीं ले सकी हैं कि उन्हें राजनीति में जाना है या नहीं।
अपने राजनीति में जाने के सवाल में उर्वशी असमंजस में ज़रूर हैं मगर अपने प्रशंसकों से वह यह जरूर जानना चाहती हैं कि उन्हें बताया जाए कि उन्हें राजनीति में आना चाहिए या नहीं।
लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उर्वशी रौतेला!#LokSabhaElections2024 #UrvashiRautela #samaydigital pic.twitter.com/ev86VDwH5e
— Sahara Samay Live (@SaharaSamayNews) March 22, 2024
फिलहाल उर्वशी की आने वाली आगामी फिल्म, ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ रिलीज होने वाली है। विनय शर्मा निर्देशित जेएनयू: जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में उर्वशी के अलावा रश्मि देसाई, पीयूष मिश्रा, सोनाली सेगल, रवि किशन और विजय राज भी शामिल हैं।
प्रतिमा दत्ता के प्रोडक्शन में महाकाल मूवीज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उर्वशी एनबीके 109 में भी है जिसमें वह नंदामुरी बालकृष्ण के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
खास बात ये है कि उर्वशी इस समय एमएमए आइकन कॉनर मैकग्रेगर से ख़ास ट्रेनिंग भी ले रही हैं, जो एक मशहूर आयरिश मिश्रित मार्शल कलाकार और पेशेवर मुक्केबाज हैं। फिल्म में बॉबी देओल और सलमान दुलकर भी हैं।