राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ 20 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में जुटने का आह्वान किया। भारतीय किसान यूनियन के नेता का कहना है कि इस दिन देश भर के किसान दिल्ली में जुटेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मेरठ में आयोजित किसान महापंचायत में शुक्रवार को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मामले में किसानों पर अत्याचार किये जाने की बात कही। इसके अलावा किसानों को छले जाने के मुद्दे पर नलकूपों पर ज़बरदस्ती लगाए जा रहे मीटर पर रोष जताया और कहा इससे भविष्य में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जायेगा।
दिल्ली के रामलीला मैदान आने वाली 20 मार्च का में पूरे देश के किसान अपने मुद्दों के साथ जमा होंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इसी बीच महापंचायत में टिकैत परिवार को धमकी देने का मामला भी तूल पकड़ता नज़र आया। राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी की बात पर किसानों में गुस्सा देखने को मिला। इस मामले में किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर टिकैत परिवार को धमकी देने वाले गिरफ्तार नहीं हुए तो आर पार की लड़ाई होगी।
किसान महापंचायत: 20 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में जुटेंगे अन्नदाता, CBI छापों से भड़की SKM की पंजाब इकाईhttps://t.co/cl6foQqhLa
— NewsClick (@newsclickin) March 13, 2023
जान से मारे जाने की धमकी मिलने पर राकेश टिकैत ने कहा- ‘डरूंगा नहीं आंदोलन जारी रखूंगा, टिकैत परिवार आंदोलन के लिए जाना जाता है। इस तरह की धमकी देने वाले मानसिक रूप से बीमार हैं। महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे उन्हें गोली मार दी गई, मैं डरूंगा नहीं और आंदोलन जारी रखा जाएगा।’