1972 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पाकीजा’ के पाकिस्तानी रीमेक की के बनाये जाने की खबर की पुष्टि हो गई है और अब सवाल उठ रहा है कि इस फिल्म में मीना कुमारी की जगह कौन ले रहा है।
अबू धाबी स्थित एजेंसी के तहत निर्माता हामिद हुसैन ने कहा कि अभिनेत्री माहिरा खान उक्त ब्लॉकबस्टर रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके बाद उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जबकि कई प्रसिद्ध कलाकारों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है।
फिल्म पाकीजा 70 के दशक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, जिसे बनाने में 14 साल लगे थे और उस वक्त 1.25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
ब्लॉकबस्टर फिल्म के रिलीज़ के एक महीने बाद इसकी मुख्य अभिनेत्री मीना कुमारी का निधन हो गया था। इस हादसे ने मीणा कुमारी को अमर कर दिया और ये फिल्म भी बेतहाशा लोकप्रिय हो गई।
फिल्म पाकीजा 70 के दशक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, जिसे बनाने में 14 साल लगे थे और उस वक्त 1.25 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। गौरतलब कि इससे पहले हामिद हुसैन ने मिर्जा हादी रुसवा के 1899 के उपन्यास ‘अमराव जान अदा’ पर आधारित श्रृंखला में प्रमुख किरदार के रूप में सजल अली की कास्टिंग की पुष्टि की थी।