दुबई, 08 नवंबर: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं। इसमें ग्रुप ए से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है जबकि, ग्रुप बी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।
10 नवंबर को अबूधाबी में पहला सेमीफाइनल शेख जायद स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें 14 नवंबर को खिताबी मुकाबले में दुबई में एक दूसरे से मुकाबला करेंगीं।
शारजाह में आज खेले गए टी-20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप ए के मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। दूसरी तरफ ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड,अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया शामिल हैं।
🚨 The fixture details for the #T20WorldCup semi-finals are in!
Details 👇https://t.co/2if25Us6tK
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 7, 2021
ग्रुप ए में 8 अंकों के साथ इंग्लैंड पहले और 8 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ग्रुप बी में पाकिस्तान 10 अंकों के साथ पहले और न्यूजीलैंड 8 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई ली हैं।
पाकिस्तान सेमीफाइनल में 11 नवंबर को दुबई में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा.