वॉट्सऐप के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक ने मई में अपने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉल और स्टिकर फीचर लाने का ऐलान किया था.
इसके कुछ महीनों बाद कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल को अपडेट कर दिया और अब कंपनी ने स्टीकर फीचर को सभी के लिए रोल आउट कर दिया है. अब आप अपने वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉट्सऐप फेसबुक स्टीकर्स को सपोर्ट करता है और यूजर्स स्टीकर स्टोर से थर्ड पार्टी स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं.
वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए अवेलेबल है. इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा. जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा. अभी डाउनलोड करने के लिे 13 स्टीकर्स पैक अवेलेबल हैं.
अपने चैट में स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चैट बार में दिखाई दे रहे इमोजी बटन पर क्लिकर करना होगा. इसके बाद आपको स्टीकर आइकन दिखाई देगा. इसके साथ हिस्ट्री टैब शो होगा जहां वे सभी स्टीकर्स दिखाई देंगे जिसका इस्तेमाल आप पहले कर चुके है. इसके अलावा फेवरेट टैब का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपने पसंदीदा स्टीकर्स को रख सकते हैं. फेवरेट टैब में रखने के लिए आपको स्टीकर का चयन करने के बाद स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा.
स्टीकर्स ऐसे करें डाउनलोड
स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए All Stickers टैब में जाएं और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. डाउनलोड किए गए स्टीकर्स My Stickers टैब में दिखाई देंगे. अगर आप स्टोर में मौजूद स्टीकर्स के अलावा और स्टीकर्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो All Stickers टैब के नीचे दिखाई दे रहे Get More Stickers पर क्लिक करें. इसके अलावा आप My Stickers टैब में जाकर स्टीकर पैक को डिलीट भी कर सकते हैं. इन स्टीकर्स का इस्तेमाल आप वॉट्सऐप वेब पर भी कर सकते हैं. अगर आपको व्हाट्सऐप वेब पर स्टीकर्स दिखाई ना दें रहे हैं तो cache कर वेबपेज को रीलोड करें. WABetaInfo रिपोर्ट में के मुताबिक आईफोन के लिए फीचर को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है. यह फीचर iOS 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा.