शिल्पा शेट्टी तीन दशकों से इंडस्ट्री में फिटनेस की मिसाल बनी है। शिल्पा इस समय अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी इस सिरीज़ के डायरेक्टर हैं।
शिल्पा इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं जिनमे एक है ‘आईपीएस’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘सुखी।’ दोनों ही प्रोजेक्ट एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं।
फिल्म ‘आईपीएस’ में तारा का किरदार एक बहादुर और सीनियर पुलिस अफसर का है, जबकि ‘सुखी’ एक आम औरत की कहानी है।
फिल्म ‘आईपीएस’ में तारा के एक्शन सीन के बारे में शिल्पा बताती हैं कि उन्होंने पहली बार अपना एक्शन खुद किया है। रोहित की इच्छा थी कि शिल्पा स्क्रीन पर रियल नज़र आएं। आगे शिल्पा कहती हैं कि उन्होंने ज्यादातर एक्शन सीन एक ही शॉट में खत्म कर दिए थे।
शिल्पा को इस शूटिंग के दौरान कुछ गंभीर चोटें भी आईं लेकिन स्क्रीन पर खुद को देखना काफी तसल्ली भरा था।
'इंडियन पुलिस फोर्स' में शिल्पा शेट्टी ने खुद किए स्टंट्स: बोलीं-रोहित शेट्टी चाहते थे कि स्क्रीन पर रियल लगूं इसलिए बॉडी डबल यूज नहीं किया#Entertainment #Bollywood #ShilpaShetty https://t.co/aMMuSfN6y7 pic.twitter.com/mjj2UF281F
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 25, 2024
इसके पीछे एक पारिवारिक किस्सा सुनाते हुए शिल्पा कहती हैं कि उनके और रोहित के पेरेंट्स एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे। शिल्पा के पिता को एक्शन का बहुत शौक था। रोहित के पिता एम. बी, शेट्टी के साथ उन्होंने एक प्रोजेक्ट में काम भी किया था।
शिल्पा का मानना है कि अगर आज वह इतने सालों तक इस इंडस्ट्री में टिक पाई हैं तो इसीलिए क्योंकि उन्होंने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया दूसरों के काम पर नहीं।
आगे शिल्पा बताती हैं कि किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने के बाद वह सेट पर न्यूकमर की तरह ही एंट्री लेती हूं। उनका कहना है कि एक्टिंग में उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। जो कुछ भी सीखा, सेट पर ही सीखा।