पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव जीतने के बाद टीएमसी समर्थकों की तस्वीरें सामने आई हैं। टीएमसी समर्थकों पर जीत की खुमारी ऐसी चढ़ी है कि वो बीजेपी दफ्तरों पर कब्जे करने लगे हैं।इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी के बंद ऑफिसों के ताले तोड़कर उस पर कब्जा जमा रहे हैं।
मामला नॉर्थ 24 परगना जिले का है जहां उपचुनाव के नतीजे आते ही बड़ी तादाद में टीएमसी समर्थक पहुंचे और बीजेपी के 4 दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। कोई ताला तोड़ रहा था। कुछ लोग ऑफिस बीजेपी के नाम पर पुताई में जुट गए।
Breaking: TMC leading in all 3 constituencies in Bengal by elections. Not a good week for the BJP.. and it could get worse.: pressure on Party to sack Pragya Singh..
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 28, 2019
ताला टूटते ही कुछ टीएमसी समर्थक ऑफिस के अंदर दाखिल हो गए और छत पर चढ़कर बीजेपी के झंडे हटाकर वहां टीएमसी के झंडे लगा दिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
West Bengal: After by-poll victory, TMC workers capture 4 BJP offices, paint offices green and resort to vandalismhttps://t.co/g64k9fC8nC
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 29, 2019
राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी इस विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है।
तृणमूल कांग्रेस ने कालियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर सीटों पर जीत दर्ज की।
बीजेपी इन तीनों सीटों पर दूसरे नम्बर पर रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके सत्ता के अहंकार के लिये सबक सिखाया है। इन सभी जगहों पर 25 नवम्बर को मतदान हुआ था।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 सीटों में से 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा को तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार ने हराकर भगवा पार्टी से यह सीट छीन ली।
खड़गपुर सदर सीट पर बीजेपी की हार पार्टी के लिए एक झटका है जिसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले वहां से विधायक थे