चीन/ हार्बिन: जापान की सेना द्वारा दागे गए दो बम लगभग 80 साल बाद चीन में बरामद किया गया है। दोनों बम को पूवरेत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में जमीन से निकाला गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन बमों का वजन लगभग 200 किलोग्राम है और इनकी लंबाई 135 सेंटीमीटर के आस-पास बताया जा रहा है। मंगलवार को हुलिन शहर के जियाओजिशान गांव में एक सब्जी के खेत से बरामद किया गया है।
होतुऊ पुलिस के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इन बमों को जापानी सैनिकों द्वारा किए गए हमलमें में छोड़ा गया था। ये बम पिछले 15 सालों में हुलिन शहर में पाए गए बमों में से सबसे भारी बताया जा रहा हैं।