नई दिल्ली, वॉर्नर के पास ही रहेगी आईपीएल-१० की ऑरेंज कैप. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल-10 के फाइनल में भले ही न पहुंच पाई हो, लेकिन उसके कप्तान डेविड वॉर्नर के पास ही ऑरेंज कैप रहेगी. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर सीजन का अंत करेंगे. इससे पहले उन्हें 2015 में ऑरेंज कैप मिल चुकी है. क्रिस गेल के बाद दो बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. रविवार को आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीमें आमने-सामने होंगी.
वॉर्नर के 58.27 की औसत से 641 रन
वॉर्नर ने इस आईपीएल में 14 मैचों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इस संस्करण में उनका स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा है. फाइनल में पहुंची टीमों का कोई भी बल्लेबाज वॉर्नर के स्कोर के करीब नहीं है. लीग के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं.
वॉर्नर की बराबरी करने वाला बल्लेबाज दूर-दूर तक नजर नहीं आता, लिहाजा ऑरैंज कप वार्नर के पास ही रहने की पूरी-पूरी संभावना है. देखिए आईपीएल-2017 के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-
1. डेविड वॉर्नर : 14 मैच, 641 रन, 126 बेस्ट, 58.27 एवरेज
2. गौतम गंभीर: 16 मैच, 498 रन, 76* बेस्ट, 41.50 एवरेज
3. शिखर धवन: 14 मैच, 497 रन, 77 बेस्ट, 36.84 एवरेज
4. सुरेश रैना: 14 मैच, 442 रन, 84 बेस्ट, 40.18 एवरेज
5. स्टीव स्मिथ: 14 मैच, 421 रन, 84* बेस्ट, 38.27 एवरेज