नई दिल्ली। पाक के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस ने अपनी मॉर्डन वनडे वर्ल्ड एलेविन के लिए ग्यारह खिलाडिय़ों के नाम चुन लिए हैं। साथ ही इस लिस्ट में 12वें खिलाड़ी को भी जगह दी गई है। वकार युनिस की इस टीम में दो भारतीय क्रिकेट खिलाडिय़ों को जगह मिली है, लेकिन इस टीम में भारतीय कप्तान एम एस धोनी टीम में नहीं हैं। वकार ने इस टीम का नाम वर्ल्ड- एलेविन रखा है, जिसमें सलामी बल्लेबाजी का दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के रोहित शर्मा के कंधों पर है। वकार का मानना है कि ये जोड़ी शुरू से ही विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफआक्रमण पर उतरेगी और एक आतिशी शुरुआत दिलाएगी। नंबर-3 पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्तंभ और मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को रखा गया है। कोहली का साथ देने नंबर-4 पर मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स आएंगे, दक्षिण अरीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज डीविलियर्स और कोहली आईपीएल में भी एक ही टीम से खेलते हैं और इनके बीच कई बड़ी साझेदारियां भी हो चुकी हैं।
कोहली और डीविलियर्स के बाद नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवेन स्मिथ हैं, जो इस टीम की भी कमान संभालेंगे। स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं और अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तीन से भी उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि वकार युनिस ने इस टीम का कप्तान भी उन्हें ही बनाया है।
विकेटकीपर के रूप में टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर होंगे जो ज़रूरत पडऩे पर तेजी से रनों की बारिश भी कर सकते हैं। नंबर-7 पर भी इंगलैंड के ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी गई है, जो मौजूदा दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। बेन स्टोक्स जहां तेज गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी करेंगे तो एक और इंग्लिश स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली भी इस टीम में शामिल किए गए हैं। गेंदबाजी का दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, बांग्लादेश के मुस्तफिजर रहमान और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के कंधों पर होगा। इसके अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं।