पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों के सुबह से मतदान जारी है। मतदान के नतीजे 11 जुलाई को आयेंगे।
इस पंचायत चुनाव में तकरीबन 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदान में 22 जिला परिषदों सहित 9730 पंचायत समितियों तथा 63229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए दौरे पर हैं। सुरक्षा के इन तमाम इंतजाम के बाद भी कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।
पश्चिम बंगाल में 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों के लिए जारी मतदान के बीच हिंसा और आगजनी की भी खबरे आ रही हैं। सुबह वोटिंग शुरू होने के बाद कूच बिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ के साथ उपद्रवियों द्वारा बैलेट पेपर जलाने की ख़बरें मिली हैं।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू, कूच बिहार में बूथ पर तोड़फोड़#BengalPanchayatPolls #westbengalelection #panchayatelection https://t.co/731JwmnamL
— Jansatta (@Jansatta) July 8, 2023
राजभवन ने चुनावी हिंसा से निपटने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए अपने आधिकारिक आवास पर “पीस होम” भी खोला। ताकि ऐसे लोगों की समस्याओं को सुना जा सके।
पश्चिम बंगाल में शनिवार यानी आज 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं. इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.… pic.twitter.com/TtgM8Tq5qS
— AajTak (@aajtak) July 8, 2023
तृणमूल कांग्रेस से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मिलकर इस चुनाव में टीएमसी के अभियान का नेतृत्व किया है। राज्य में 2013 के पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की भारी तैनाती के बीच संपन्न कराए गए थे। इन चुनावों में तृणमूल ने 85 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतीं थी।