देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इनके परिणाम 13 जुलाई को आएंगे।
आज होने वाले उपचुनाव में जिन सात राज्यों की 13 सीटों पर मतदान है उनमे बिहार से एक, बंगाल से 4, पंजाब से एक, तमिलनाडु से एक, मध्यप्रदेश से एक, उत्तराखंड से 2 और हिमाचल प्रदेश से 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।
इन स्थानों पर कुछ सीटें लोकसभा चुनाव के कारण जबकि कुछ नेताओं के निधन की वजह से रिक्त हुई हैं। इन सभी स्थानों पर होने वाले उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 8 जुलाई को समाप्त हो गया।
आज होने वाले उपचुनाव के लिए जिन 13 सीटों पर मतदान होना है उनमे बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ की सीटें शामिल हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बनने तथा समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने के बाद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस तरह प्रदेश में उपचुनाव की फेहरिस्त इस तरह है- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ की सीटों पर उपचुनाव होगा।
उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव की विशेषता यह है कि यहां के गांव माणा, नीति और द्रोणगिरी के लोग पहली बार अपने गांव में ईवीएम से मतदान कर रहे हैं।
12 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे द्रोणागिरी गांव में 3838 मतदाता पंजीकृत हैं। यहाँ पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियां पहले जिला मुख्यालय गोपेश्वर से100 किमी का सफर गाड़ी से करती हैं। उसके बाद 10 किमी की दूरी पैदल तय की जाती है।
लोकसभा चुनाव के 2024 के परिणामों में इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद इन दलों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में सत्ताधारी एनडीए को विपक्ष से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।