लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 93 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। पिछले दो चरणों और 2019 की तुलना में इस चरण में भी मतदान प्रतिशत घटा हुआ दर्ज किया गया। मतदान का सबसे कम आंकड़ा उत्तर प्रदेश से मिल रहा है।
तीसरे चरण के पूरा होने के साथ अब 20 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के 283 संसदीय क्षेत्रों में मतदान पूरा हो गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 66 रिकॉर्ड किया गया जबकि कल होने वाले मतदान में यह 64.4 फीसद दर्ज किया गया।
उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फ़ीसदी और असम में सबसे अधिक 81.61 फ़ीसदी वोट पड़े।
ECI के अनुसार, #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में कल रात 11.40 बजे तक लगभग 64.40% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/BuU9EDcqTw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव 2024 के तीनों चरणों में उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान प्रतिशत सबसे कम दर्ज किया गया है। वहीँ तीसरे चरण में छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोवा में मतदान प्रतिशत में इज़ाफ़ा देखने को मिला है।
जहाँ यूपी और बिहार के काम वोटिंग प्रतिशत ने चुनाव आयोग की चिंता बढाई है वहीँ छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोवा का प्रतिशत आयोग के लिए थोड़ी राहत भरा बताया जा रहा है।
तीसरे चरण में 93 सीटों पर 64.40 फ़ीसदी मतदान, उत्तर प्रदेश में पड़े सबसे कम वोट
पूरी ख़बर- https://t.co/NSsWozhvwI pic.twitter.com/vZB1t32BuA
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 8, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर देखा गया, यहाँ 2019 में 60 फीसद के मुकाबले में 57.3% मतदान हुआ है।
बिहार में भी मतदान घटा है और 58.2 फीसद दर्ज किया गया। गुजरात भी 59.2 प्रतिशत के साथ घटे मतदान का संकेत दे रहा है। गुजरात में सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के बाद बाक़ी सभी सीटों पर मतदान किया गया।
तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर 75.8% मतदान दर्ज हुआ। पिछले कोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 81.7% की तुलना में काफी कम रहा।
आम चुनाव के तीसरे चरण में पहले घोषित 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान नहीं हुआ।
तीसरे फेज में 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे करीब 120 महिलाएं भी हैं। इस चरण में बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह गांधीनगर से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से, पुरुषोत्तम रूपाला राजकोटसे, एसपी सिंह बघेल आगरा से हैं। विदिशा सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।