कोलकाता, 10 अप्रैल : पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान पहली बार कूच बिहार के सितालुची में मतदान करने के लिए लाईन में खड़े एक युवक की बंदूकधारियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी है।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर उसकी हत्या की दी जब वह सितालकुची विधानसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए लाईन में खड़ा था।
"I would like to tell Didi, TMC and their goons clearly that their ways will not be allowed to work in Bengal. I urge EC to take strict action against the accused of the incident in Cooch Behar": PM Narendra Modi in Siliguri (ANI)#WestBengalPolls #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/w517ikGCgZ
— NDTV (@ndtv) April 10, 2021
उन्होंने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बताया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थक थे और हमलावर तृणमूल के लोग थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने शव को अस्पताल भेज दिया। विवरण की प्रतीक्षा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले इलाके में तनाव व्याप्त है प्रतिद्वंद्वी समर्थक मतदान केंद्र के पास एकत्र हो रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर तीन दिन पहले हमले के बाद क्षेत्र में तनाव है।