श्रीनगर। कश्मीर में हुई हिंसा की ताजा घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी है। साथ ही नौ सुरक्षाकर्मियों समेत 23 लोग घायल हो गये हैं। घाटी के कई हिस्सों में भीड़ ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पथराव किया। वहीं भीड़ के बीच में से संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी कर दी।
इस बीच अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान दो दिनों के लिए बढ़ाकर 18 जुलाई तक कर दिया है। कश्मीर में समस्या के चलते अमरनाथ यात्रा आज लगातार दूसरे दिन निलंबित रही। जम्मू से किसी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। रास्तों पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने कुपवाड़ा, बारामूला, सोपोर, गंदेरबल, राफियाबाद, बांदीपुरा, कुलगाम और पुलवामा समेत कई जगहों पर कफ्र्यू का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने पिछले सप्ताह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया था।
कुपवाड़ा जिले के द्रगमुल्ला में भीड़ ने सुरक्षा बलों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गयी। इनमें से एक घायल मुश्ताक अहमद गनी की बाद में मौत हो गयी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के यारीपुरा में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ घाटी में पिछले कुछ दिन से चल रही हिंसा में मृतक संख्या 38 हो गयी है, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। 1500 सुरक्षाकर्मियों समेत 3100 से ज्यादा लोग घायल हो गये।