नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को विनोद खन्ना ने ‘फर्श से अर्श’ पर पहुंचाया . दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना बॉलीवुड का एक ऐसा उदाहरण हैं जो अपने चरम पर था जब अचानक ही संन्यास ले लिया. यह संन्यास भी ऐसा वैसा नहीं था. विनोद खन्ना ने पूरे परिवार के साथ मिलकर संन्यास की घोषणा की. इतना ही नहीं बॉलीवुड के इस सितारे संन्यास के साथ पूरी ईमानदारी से सभी प्रोड्यूर के पैसों को वापस भी किया.
इस सितारे पर सभी प्रोड्यूसर पैसा लगाने को तैयार था. इस वजह से कई लोग नाराज़ भी रहे. ओशो या कहें आचार्य रजनीश के प्रवचनों विचारों से विनोद खन्ना काफी प्रभावित थे और यही कारण था कि बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर अमेरिका में ओशो के आश्रम में चले गए. वहां पर विनोद खन्ना ने साधारण जीवन जिया और हर वह काम पूरे मन से किया जो उन्हें दिया गया.
तीन साल बाद जब विनोद खन्ना वापस लौटे तब भी बॉलीवुड ने उन्हें फिर हाथों हाथ लिया. यह बात करीब 1985 की है. तब से वह हमेशा बॉलीवुड में बने ही रहे. जब उम्र कुछ साथ छोड़ने लगी तब विनोद खन्ना ने राजनीति में कदम रखा और चार बार सांसद बने. अपने व्यवहार के चलते उन्होंने लोगों ने खूब प्यार दिया
बॉलीवुड में शांत और हंसमुख स्वभाव के विनोद खन्ना को सभी लोग पसंद करते थे लेकिन बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के लिए विनोद खन्ना हमेशा से खास ही रहे. सलमान खान ने विनोद खन्ना का खूब सम्मान किया और कहते हैं कि सलमान खान, विनोद खन्ना को अपने लिए लकी मानते हैं.