कुश्ती खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश ने संन्यास का एलान गोल्ड मेडल के लिए डिस्क्वालीफाई किये जाने के बाद किया है।
विनेश ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करके दी है। अपनी भावुक कर देने वाली पोस्ट में विनेश ने लिखा- ”माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।” आगे उन्होंने लिखा- ”अलविदा कुश्ती 2001-2024”
अंत में सबसे माफ़ी मांगते हुए विनेश ने यह भी लिखा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी।
नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी।
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के 50 किलो वर्ग में अपनी परफॉमेंस दी और फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस तरह वे ओलंपिक फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन चुकी थीं।
गौरतलब है कि फ़ाइनल में क्वालीफाई करने के बाद 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी कैटेगरी 50किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।
विनेश के संन्यास के फैसले पर साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि विनेश तुम नहीं हारी हो, हर वो बेटी हारी है, जिसके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।”
इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी। नायब सैनी ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।
दूसरी तरफ विनेश ने भी सन्यास की घोषणा से पहले अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। इससे पहले विनेश ने फाइनल खेलने की मांग भी की थी लेकिन अब अपील में बदलाव करते हुए उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की है।
फ़ाइनल और ओलंपिक से बाहर किये जाने पर विनेश की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश की पोस्ट से उनका दुख साफ झलक रहा है। विनेश ने आज सुबह 05:17 बजे जो पोस्ट लिखी है उसपर एक मिलियन से ज़्यादा व्यू और हज़ारों लाइक, कमेंट और रिट्वीट आ चुके हैं।