स्पाइ-थ्रिलर फिल्म फिल्म ‘आईबी71’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा हो गया है। विद्युत जामवाल और अनुपम खेर स्टारर ‘आईबी 71’ मई माह में 12 तारिख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फिलहाल इसके मेकर्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं। तो अगर आप भी मूवी को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो इबता दें कि ‘आईबी 71’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब दस्तक दे रही है।
फिल्म ‘आईबी 71’ का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया है। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है। फिल्म में विद्युत जामवाल एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो उनके प्रोडक्शन बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स का पहला प्रोजेक्ट है।
‘आईबी 71’ डिज्नी+ हॉटस्टार पर डिजिटल प्रीमियर प्रस्तुत करेगी। शनिवार यानी 24 जून को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है- ‘भारत के सबसे बड़े जासूसी मिशन की अनकही कहानी यहां है। आईबी 71 की स्ट्रीमिंग सात जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर।’
विद्युत जामवाल की फिल्म 'आईबी71' इस दिन देगी ओटीटी पर दस्तक, जानें कहां उठा सकेंगे लुत्फ?#IB71 #IB71OTTRelease #VidyutJammwal #AnupamKherhttps://t.co/PM0GzH0fRc
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 24, 2023
इस फिल्म में विद्युत जामवाल और अनुपम खेर के अलावा विशाल जेठवा, अश्वथ भट्ट, दलीप ताहिल, सुव्रत जोशी, डैनी सुरा और फैजान खान जैसे सितारे हैं। फिल्म का सह निर्माण टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।