विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ने दुनियाभर के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो के अनुसार उन्होंने कोरोना से सम्बंधित चेतावनी दी है। वीडियो से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते चार सप्ताह में दुनियाभर में इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में 35 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है जोकि चिंताजनक है।
बीते चार सप्ताह में कोरोना महामारी से दुनियाभर में मौतों की संख्या में 35 फीसदी की चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है।
कोविड-19 वायरस ने 2019 में चाइना से दस्तक दी थी और बाद में ये समूची दुनिया के लिए चिंता का कारण बना। कोरोना महामारी के बारे में विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।
Corona: एक माह में कोरोना से मौतें 35 फीसदी बढ़ीं, डब्ल्यूएचओ प्रमुख और डॉ. पाल ने चेताया#COVID19 #coronavirushttps://t.co/0oVRzAQCHn
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 18, 2022
डॉक्टर टेड्रोस के मुताबिक़ हम यह नहीं मान लें कि बीमारी खत्म हो गई है। हमें खुद के साथ दूसरों के बचाव के लिए साधनों से हमेशा लैस रहना होगा। डॉक्टर टेड्रोस ने अपने संदेश में कहा कि हम सब कोरोना वायरस व महामारी से थक व उब गए हैं, लेकिन यह वायरस अभी नहीं थका है।