मुंबई. एक्ट्रेस रीमा (59) लागू का यहां निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द के बाद कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। रीमा ने 30 से ज्यादा फिल्मों में मां का रोल किया था। इनमें से 7 फिल्मों में वे सलमान खान की मां थीं। मराठी फिल्मों में काम किया…
आमिर खान रीमा लागू के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। रीमा लागू ने हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने सलमान खान की 7 फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभाया था। इनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’, ‘पत्थर के फूल’, ‘निश्चय’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’ और ‘शादी करके फंस गया यार’ शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन, “सुनकर काफी धक्का लगा और विश्वास ही नहीं हुआ कि रीमा नहीं रहीं। बड़ा टैलेंट हमारे बीच से काफी कम उम्र में चला गया, बहुत दुखद।” प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- “रीमा लागू का निधन सिनेमा को एक बड़ा नुकसान है। आप हमेशा हमारी ऑनस्क्रीन फेवरेट मम्मी रहेंगी। मेरी सांत्वना परिवार के साथ है।”
माधुरी दीक्षित- “टैलेंटेड, ब्यूटीफुल रीमा लागू को हम हमेशा मिस करेंगे। मेरी सात्वनाएं उनके परिवार के साथ हैं।” ऋषि कपूर के मुताबिक , “रीमा लागू के साथ कुछ ही फिल्मों में काम कर सका। पर वो मेरी अच्छी दोस्त रहीं। दिल से उन्हें श्रद्धांजलि।” आलिया भट्ट ने लिखा, “रीमा जी की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा। वो बेहतरीन अदाकारा थीं। मुझे हमेशा उनका काम पसंद आया है।”
रीमा ने टीवी पर सीरियल ‘तू तू मैं मैं’ में भी काम किया। सीरियल में सास-बहू की लड़ाई को लोगों ने खूब पसंद किया। रीमा सास के रोल में थीं।
रीमा का जन्म 21 जून, 1958 को हुआ था। उनका असली नाम नयन भडभडे था। उनकी एक्टिंग की काबिलियत तब सामने आई, जब वे पुणे के हुजूरपागा HHCP हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। फेशनल तौर पर एक्टिंग करने के लिए उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
रीमा की मां मंदाकिनी भडभडे भी एक्ट्रेस थीं। रीमा की शादी मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई थी। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रीमा लागू रख लिया था।
एक्टर मोहनीश बहल ने कहा – “सुबह से कई फोन आ रहे हैैं। मैनें रीमा जी के साथ कई फ़िल्में की हैं। हमने शूटिंग के वक्त और बाहर भी काफी वक्त साथ गुजारा। इतना ही कहना चाहूंगा कि वो ऐसी इंसान थी, जिनके साथ आप बैठकर घंटों बात करना चाहेंगे। कम्फ़र्ट लेवल बहुत अच्छा था। कोई भी प्रोटोकॉल फालो नहीं करना पड़ता था। वे बिल्कुल दोस्त की तरह थीं।”” सलमान और मैं काफी मजाक करते थे। वो हमारे मज़ाक़ को समझ भी जाती थी।”