नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल बीजेपी ने उत्तराखंड के मसूरी से विधायक गणेश जोशी को टिकट दिया है। Vadra
यह वही विधायक हैं, जिनपर पिछले साल मार्च में उत्तराखंड माउंटेड पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग तोड़ने के आरोप लगे थे। बाद में यह चुनावी मुद्दा भी बना था।
रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, मैं मसूरी में बीजेपी के प्रत्याशी चुनने पर हैरान हूं।
उन्होंने लिखा कि शक्तिमान घोड़े की मौत उस पर किए गए अत्याचार के कारण हुई थी।
वाड्रा ने लिखा, गणेश जोशी, यह वह नाम है, जिसने शक्तिमान को बुरी तरह पीटा और बाद में उसकी मौत हो गई।
वाड्रा ने आगे लिखा, यह मुझे चौंका रहा है कि बीजेपी का प्रत्याशियों का चयन करने के क्या मानक हैं? क्या प्रत्याशी बनाए जाने के लिए साफ-सुथरी छवि, विवेक और ईमानदारी की कोई जरूरत नहीं है? क्या भारत के पास जोशी सरीखे अमानवीय नेता होंगे? यह चौंकाने वाला और दुखद है।
हालांकि इस मुद्दे पर मौजूदा भाजपा विधायक और मसूरी से प्रत्याशी गणेश जोशी ने इस मामले पर कहा था कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी टीआरपी को इतना बढ़ाने में सहयोग किया।
अगर मैं करोड़ों खर्च करता तो भी इतना प्रचार नहीं मिलता। बीजेपी विधायक ने कहा था कि मुझे घेरने की कोशिश की लेकिन तीन दिन बाद ही मामले का सच सामने आ गया।
राष्ट्रीय चैनलों ने दिखाया ‘शक्तिमान का सच…’ जिसमें घोड़े की चोट को दिखाया गया। इसमें नजर आया कि घोड़े के पैर में चोट एक एंगल में फंसने से लगी। इसके बाद लोगों ने मेरा सहयोग किया।
उन्होंने माना कि ये मेरे साथ साजिश की गई थी। गणेश जोशी ने कहा था कि मेरे क्षेत्र के लोग जानते हैं कि अगर किसी को चोट लगती है तो मैं उन्हें अपनी कार से अस्पताल लेकर जाता हूं।
घोड़े को चोट की घटना को मैं कभी अंजाम नहीं दे सकता। ये मेरी प्रतिष्ठा को गिराने में सहयोग नहीं कर सकता, ये मेरी मदद कर सकता है।