बीजेपी विधायक सुरेश का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में सुरेश राठौर अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के काम की प्रशंसा कर रहे थे।
बीजेपी विधायक सुरेश सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, ‘यह सड़क 67 किमी लंबी है, हमारे विधानसभा क्षेत्र का दायरा भी 67 किमी है। इसमें 52 प्रतिशत हिस्सा तो मुस्लिम बहुल्य इलाके में आता है जो टोटल पाकिस्तान है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बचे हुए।
Suresh Rathore,BJP Uttarakhand MLA from Jawalapur: The road is 67km long,my territory is 67km long. 52% of that portion is of Pakistan only, That 'total Pak' area also falls in my share.I win on basis of votes of rest 48% portion.Our politics is based on votes in this 48% (07.10) pic.twitter.com/NJCn0qAoZ1
— ANI (@ANI) October 7, 2019
न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, बीजेपी विधायक सुरेश ने कहा कि, ‘हमारी राजनीति केवल 48 प्रतिशत वोटों पर आधारित है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि सड़क निर्माण प्रभावशाली ढंग से हो और यहां किसी भी शिकायत या गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।’
आपको बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है और यह हरिद्वार जिले में आता है। यह सीट 2012 से भाजपा के कब्जे में है।