लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में 2 जनवरी को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सिटी की स्थापना की घोषणा की थी।
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बनाने का मक़सद युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन देने में मददगार साबित करना है। यहां सभी तरह के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर डिग्री भी दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी द्वारा खेल पाठ्यक्रमों में बीए और डिप्लोमा, प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर, एम.फिल और पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें सिर्फ 540 पुरुष और 540 महिला उम्मीदवार ही भर्ती हो सकेंगे।
यूनिवर्सिटी निर्माण लगभग 91 एकड़ के क्षेत्र में होगा। इसमें एक इनडोर स्टेडियम, स्केटिंग रिंक, सिंथेटिक हॉकी मैदान, ओलंपिक मानकों का एक स्विमिंग पूल, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल, कबड्डी मैदान, टेनिस कोर्ट, व्यायामशाला के लिए हॉल होगा।
मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से खिलाड़ियों को पुलिस में नौकरी देने की नीति बनाने को कहा है। खिलाड़ियों के लिए आहार राशि भी 250 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 375 रुपये कर दी गई है। विभिन्न खेलों के लिए 50 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की नियुक्ति के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि खेल विभाग में 266 रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए। अलावा सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम का भी निर्माण करेगी। निजी संस्थानों की मदद से खेल अकादमियों को विकसित करने की नीति भी लागू की गई है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।