उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद् द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेंगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं की यानी वार्षिक बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में समय-सारिणी घोषित कर सकता है। अभी तक उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के कारण इस परीक्षा तिथियों को लेकर संशय था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव मामले में अंतरिम फैसले के बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का फरमान…। pic.twitter.com/1hkmABKCVE
— Sarvesh Tiwari #हर_ब्राह्मण_मेरा_परिवार (@Sarvesh_2018) January 6, 2023
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आला अधिकारियों के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट को अंतिम रूप देने के बाद शीघ्र ही शासन के पास भेजी जाएगी और शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बोर्ड आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देगा।
अधिकारियों के मुताबिक़ अब बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के मध्य तक आयोजित किए जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड 2023 में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं भी 16 मार्च से छह अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी। यहाँ कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूबीएसई की वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in पर अपनी डेटशीट देख सकते हैं।