अमरीका में इंसानों को बुरी तरह निशाना बनाने वाले कोरोना वायरस ने अब जानवरों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है।अमरीका के न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं जो अमरीका में पालतू पशुओं में कोविड-19 के संक्रमण का पहला मामला है।
अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र “सीडीसी” ने देश के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशुचिकित्सा सेवा प्रयोगशाला का हवाला देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली दोनों बिल्लयां संक्रमित पायी गयी हैं।
सीडीसी की ओर से जारी बयान में कहा कि अमरीका में यह पहले पालतू पशु हैं जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बयान में कहा गया है कि दोनों बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई।
बयान में कहा गया कि इसलिए लोगों के साथ घरों में रहने वाले पशुओं के खिलाफ़ क़दम उठाना उचित नहीं होगा, इससे उनकी देखभाल प्रभावित हो सकती है।
सीडीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस समय पशुओं की नियमित जांच का सुझाव नहीं दिया जा सकता।ज्ञात रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन “डब्ल्यूएचओ” ने कहा था कि घरों में रहने वाले पालतू जानवरों से कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का अब तक कोई प्रमाण नहीं है।
उधर डब्ल्यूएचओ की डाक्टर मरिया ने कहा कि पॉज़िटिव मरीजों से उनके घर के पालतू पशुओं के संक्रमित होने की हमें जानकारी है। हांगकांग में दो कुत्ते और बेल्जियम में एक बिल्ली कोरोना से संक्रमित हुई। न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन पिछले दिनों संक्रमित हुई थी।