वाशिंगटन 12 जुलाई : अमेरिका ने क्यूबा को देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान बल प्रयोग न किये जाने की चेतावनी दी है।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने ट्वीट में कहा , “अमेरिका क्यूबा में अभिव्यक्ति और सभा की स्वतंत्रता का समर्थन करता है लेकिन अपने सार्वभौमिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वाले पर लोगों पर बल प्रयोग निंदनीय है, जिसे सहन नहीं किया जायेगा।”
उल्लेखनीय है कि रविवार को क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने
अमेरिका और क्यूबा क्रांति के विरोधियों पर कैरेबियाई देश को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया तथा अपने समर्थकों का सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। वहीं हजारों की संख्या में नागरिकों ने देश की आर्थिक स्थिति और टीकाकरण अभियान पर असंतोष जताते हुए देशभर में प्रदर्शन किया था।