अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के मध्य बातचीत शुरू कराना चाहता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक तरफ जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वर्षगांठ का समय है और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की नियमित सुनवाई शुरू हो रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच चिंता वाले मुद्दों पर सीधी बातचीत का समर्थन करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हाल ही में अपने एक बयान में भारत के साथ बातचीत करने की ख्वाहिश जाहिर की थी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इसी बयान के आधार पर अमरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता से भी सवाल किया गया। सोमवार को इस्लामाबाद में मिनरल्स सम्मेलन के आयोजन के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा था कि देश को फिर से बनाने के लिए वह पड़ोसी देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू कराना चाहता है अमेरिका, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान#IndiaPakistan #USStateDepartment #JammuKashmir #BidenAdministration https://t.co/SGpYMF6rye
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 3, 2023
बताते चलें कि इससे पहले भी अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन किया है। इसी साल मार्च में अमरिकी विदेश विभाग के तत्कालीन प्रवक्ता नेड प्राइस ने भी एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अमरिका दोनों देशों में बातचीत कराने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार है लेकिन पहले इसके लिए दोनों देश तैयार हों।
यहाँ ये भी ध्यान देने वाली बात है कि अमरिका इस समय सऊदी अरब और इस्राइल के बीच भी बातचीत के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभा रहा है और ये दोनों मुल्क लम्बे समय से पसरसपर विरोधी रहे हैं।