ट्रंप सरकार ने जिन 205 भारतीयों को भारत डिपोर्ट किया है, उन्हें लेकर आने वाला यूएस आर्मी का विमान बुधवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इनके बाद भी सैकड़ों अन्य लोगों को वापस लाने की तैयारी है।
भारतीय समय के मुताबिक, यह जहाज बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद सभी लोगों की इमीग्रेशन जांच होगी। एयरपोर्ट पर इनके दस्तावेज की जांच जिला प्रशासन इन सभी भारतीय को इनके घरों की तरफ रवाना कर देगा।
अमरीका में राष्ट्रपति की जगह सँभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत अमरीका से डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीय लोगों का विमान बुधवार सुबह श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी आर्मी जहाज सी-17 ने मंगलवार को अमरीका के सैन एंटोनियो से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी है। इसमें मौजूद 205 भारतियों को पिछले दिनों अमरीकी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।
इस बात का भी संदेह जताया गया है कि इनमे कई ऐसे लोग भी हो सकते है, जिनके खिलाफ विभिन्न शहरों में अपराधिक मामले दर्ज हों। ऐसे में इन लोगों की भी पहचान कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अमरीका से वापिस भेजे गए यह यात्री एजेंटों के जरिये डंकी प्रक्रिया से अमरीका पहुँचते हैं इसके लिए प्रति व्यक्ति 35-40 लाख से लेकर 80 लाख तक की लागत आती है और इन प्रक्रिया में किसी भी कामयाबी की गारंटी नहीं ली जाती है।
अधिकतर जाने वाले इसके लिए अपनी पूरी सम्पति तक दांव पर लगा देते हैं। इन सभी लोगों को मैक्सिको, पनामा आदि के जंगलों से अमरीका में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करवाया जाता है।
जानकारी के मुताबिक़ यह रास्ते इतने कठिन होते हैं कि अकसर यात्री अमरीका पहुँचने से पहले ही कठिनाइयां न झेल पाने अथवा जंगलों में भूख-प्यास के कारण दम तोड़ देते हैं।