उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित करने की तिथि निर्धारित हो गई है। यूपी बोर्ड की इस वर्ष होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज 20 अप्रैल यानी शनिवार को घोषित किया जाएगा। परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को शासन से परिणाम घोषित करने की अनुमति मिल गई है। परीक्षा का परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी किये जाने की सूचना है।
शुक्रवार देर शाम शासन तथा निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परिणाम प्रस्तुत किये जाने की तिथि घोषित कर दी है। परिणाम की घोषणा उत्तर प्रदेश बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी।
https://twitter.com/DibyakantShukla/status/1781328612429529566?
यूपी बोर्ड में सम्मिलित होने वाले छात्र, परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड के सत्र 2023-24 में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमे हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 जबकि इंटरमीडिएट के लिए 25,77,997 छात्र-छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
यूपी बोर्ड के कुल पंजीकृत छत्रों में से 3,24,008 ने परीक्षा छोड़ दी थी। ये परीक्षायें 22 फरवरी से प्रारम्भ हुई थीं और नौ मार्च को संपन्न हुईं। परिणाम के लिए मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चला और इसके बाद परिणाम तैयार कराया गया।