वाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा है कि सबक़ सिखाने के लिए रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।इंटरफेक्स समाचार एजेन्सी के अनुसार वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के विरुद्ध नए प्रतिबंधों की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ सप्ताहों के भीतर ही यह नए प्रतिबंध रूस पर लगा दिये जाएंगे।

Two powers
इससे पहले वाशिग्टन पोस्ट समाचारपत्र ने भी बाइडेन प्रशासन की ओर से रूस के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए जाने की ख़बर दी थी। वाशिग्टन पोस्ट के अनुसार यह नए प्रतिबंध, रूस के साइबर हमले और रूस सरकार के प्रबल विरोधी Alexei Navalny को ज़हर दिये जाने के दंड के रूप में लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों रूस सरकार द्वारा उसके कड़े विरोधी Alexei Navalny को गिरफ़्तार किये जाने के बाद से रूस के विरुद्ध पश्चिम की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अमरीका और यूरोपीय संघ दोनो ही रूस सरकार के विरोधी Alexei Navalny का खुलकर समर्थन करते हैं।