यूजीसी के नये नियम के मुताबिक़ अब स्नातक की ‘ऑनर्स’ डिग्री हासिल करने के लिए छात्र को तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई पूरी करनी होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ‘चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क’ के सम्बन्ध में सोमवार को अधिसूचित किए जाने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार छात्र 120 क्रेडिट यानी अकादमिक घंटों की संख्या के तहत आंकी जाती है। जिसे अब तीन साल में स्नातक डिग्री और 160 क्रेडिट के आंकलन पर चार साल में स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने में सक्षम माना जायेगा।
UGC के नए मसौदा नियम : तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद मिलेगी स्नातक ‘ऑनर्स’ की डिग्रीhttps://t.co/Gj8RK0Jn5Z
— NDTV India (@ndtvindia) December 10, 2022
इसके अलावा शोध विशेषज्ञता के क्षेत्र में जाने वाले क्षेत्रों के लिए चार साल के पाठ्यक्रम में एक शोध परियोजना शुरू करनी होगी। छात्र इससमे शोध विशेषज्ञता के साथ ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक तीन साल के स्नातक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद छात्र ऑनर्स डिग्री हासिल कर लेते थे।