उत्तर प्रदेश सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अब स्कूली बच्चों पर परीक्षा के साथ ही पढ़ाई का दबाव भी कम रहेगा।
बच्चों को पढ़ाई के तनाव से राहत दिलाने वाली इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
नई नीति के तहत अब स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे ही पढ़ाई होगी और दो शनिवार को अवकाश रहेगा। सोमवार से शुक्रवार तक 5 से साढ़े पांच घंटे की कक्षा होगी जबकि महीने के दो शनिवार को दो से ढाई घंटे की कक्षा लगेंगी।
इसी प्रकार से प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट की होगी जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार की जाने वाली नई नियमावली के प्रभाव से प्रदेश में स्कूली कक्षाओं का सामान्य समय 35 मिनट हो जाएगा।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे ही पढ़ाई होगी। सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5:30 घंटे एवं महीने के दो शनिवार को दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेंगी। दो शनिवार को अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं।… pic.twitter.com/7VNxibm3hb
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) September 14, 2023
योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने के लिए एनसीएफ यानी नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को पूरे सत्र में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक बिना बस्ते के आने की छूट रहेगी। ये दस दिन छात्र मौखिक और प्रायोगिक विधि से शिक्षा ग्रहण करेंगे।
इस नीति का उद्देश्य छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम का अवसर मुहैया कराना होगा।