संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में बयान दिया है। अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने विरोध स्वरूप एंटोनियो गुटेरेस से मिलने से इनकार कर दिया है।
अपने बयान में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि फ़िलिस्तीनियों को 56 साल से घुटनभरे क़ब्ज़े में रखा गया है। आगे उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले यूं ही नहीं हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा- “फिलिस्तीन 56 वर्षों से दमघोंटू कब्जे का शिकार रहा है। इसलिए, 7 अक्टूबर का हमला यूं ही नहीं हुआ है।”
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि हमास के हमले अंतरिक्ष में नहीं हुए हैं। इन हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजरायली प्रतिनिधि ने एंटोनियो गुटेरेस के इस्तीफे की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का बड़ा बयान, 'हमास ने यूं ही नहीं किए हमले, फिलिस्तीन 56 सालों से दमघोंटू कब्जे का है शिकार'
#AntonioGuterres#Hamas#Israel https://t.co/lFMOVSUA3u
— Navjivan (@navjivanindia) October 25, 2023
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का कहना है कि अपनी दुर्दशा के राजनीतिक समाधान की फिलिस्तीनियों की उम्मीदें ख़त्म होने के कारण ये हालात सामने आये हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है।
परेशान और त्रस्त फ़िलिस्तीनियों के हवाले से उन्होंने कहा उनकी ज़मीन बस्तियों के बहाने लगातार निगली जा रही है। उनकी अर्थव्यवस्था ठप्प हो गई है। उनके लोग विस्थापित हो गए हैं और उनके घर तबाह हो गए हैं।
दूसरी ओर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनका देश गाजा पट्टी में लक्ष्यों पर हमला करना बंद नहीं करेगा, जब तक कि हमास पूरी तरह से बर्बाद नहीं हो जाता।