ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने दो अलगाववादी टीम को तबाह करने की सूचना दी है।सूत्रों ने बताया है कि इन आतंकवादियों को पड़ोसी देशों से हथियार और सैन्य उपकरण मिले हैं। गुप्तचर मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस टीम पर बहुत पहले से नज़र रखी जा रही थी।
तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के ख़ुफ़िया विभाग ने कुर्दिस्तान और आज़रबाइजन प्रांतों के स्थानीय लोगों की सहायता से इस आतंकी संगठन को तबाह कर दिया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस आप्रेशन के दौरान 16 आतंकियों, दो क्लाशन्कोफ़, दो हथगोले, दो पिस्तौल, और बड़ी संख्या में जीवित गोलियां और विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त किए गये। बताया जाता है कि इस आतंकी संगठन को एक पड़ोसी रूढ़ीवादी अरब देश का समर्थन प्राप्त है और वह यूरोप में शरण लिए हुए है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गिरफ़्तार आतंकी, ईरान के आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की हत्या और व्यापारियों से उसूली जैसे कामों में वांछित थे।