अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि लीबिया की साइट से ढाई टन यूरेनियम गायब है।
लीबिया साइट के निरीक्षण के बाद सदस्य देशों को अपने बयान में, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि पिछली सरकार ने यूरेनियम के 10 ड्रम होने की जानकारी दी थी, जो अब वहां नहीं थे।
न्यूज एजेंसियों का कहना है कि एटॉमिक एनर्जी एजेंसी साइट से यूरेनियम को हटाए जाने की आगे की जांच करेगी।
Exclusive: Tons of uranium missing from Libyan site, IAEA tells member states https://t.co/1AG7YGKAuC pic.twitter.com/kHatD9f9NC
— Reuters (@Reuters) March 15, 2023
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक यह निरीक्षण पिछले साल लीबियाई साइट पर होना था, लेकिन क्षेत्र में खराब स्थिति के कारण इसे टाल दिया गया था।
परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि परमाणु स्थल के बारे में कोई भी जानकारी देना खतरे से खाली नहीं है, वे यूरेनियम की अनुपस्थिति की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 2003 में लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी ने परमाणु हथियार कार्यक्रम को छोड़ने की घोषणा की थी।