यूरोपियन यूनियन के आंतरिक बाजार आयुक्त ने एलन मस्क को ट्विटर के प्रयोग सम्बन्धी क़ानूनी पहलू पर चेतावनी दी है। दुनिया के अनुसार ट्विटर को यूरोप में यूरोपीय संघ के ब्लॉक नियमों का पालन करना होगा।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ यूरोपीय संघ के आंतरिक बाजार आयुक्त ने एलन मस्क से साफ़ शब्दों में ये बात कही है कि यूरोप में ट्विटर की चिड़िया यूरोपीय संघ के क़ानून के मुताबिक उड़ान भरेगी।
इससे पूर्व ट्विटर के मालिकाना हक़ पाने के साथ ही एलन मस्क ने ट्वीट किया था कि- चिड़िया आजाद है।
पहली बार नहीं है जब #ElonMusk ने ऐसा किया है. कुछ महीनों पहले जब #PayPal ने यूरोपियन यूनियन में ऐप्पल के खिलाफ शिकायत की थी, तब भी मस्क ने उस पर बोला था.
@suryak_mishra #Apple https://t.co/NhusZhyrKk— The Lallantop (@TheLallantop) October 28, 2022
गौरतलब है कि पिछले महीनों में होने वाली लम्बी कार्रवाई और क़ानूनी पेचीदगियों के बीच मशहूर अमेरिकी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। मस्क ने इसके मालिकाना हक़ पाने के साथ ही कम्पनी के सीईओ को बर्खसात कर दिया साथ ही इस क्षेत्र में और भी बड़े पैमाने पर नौकरियां जाने के आसार हैं।