चेन्नई/नई दिल्ली। तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन हो गया है. देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है. 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली. जयललिता का पार्थिव शरीर फिलहाल राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जयललिता को दी जा रही है श्रद्धांजलि, आज शाम साढ़े चार बजे होगा अंतिम संस्कार। tribute Jayalalithaa
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे और जयललिता को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गये।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी चेन्नई पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी।
- राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- वो एक फाइटर थीं और आखिरी समय तक लड़ीं।
- जयललिता को तमिल सुपरस्टार रजनकीकांत ने शीष झुकाकर दी श्रद्धांजलि।
- जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा और राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित।
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- जयललिता एक अच्छी प्रशासक थीं।
- सूत्रों के मुताबिक जयललिता की खास रहीं शशिकला को सौंपी जा सकती है पार्टी की कमान।
- जयललिता के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं
- केंद्र सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है।
- जयललिता के निधन से समर्थकों में पसरा मातम, लगातार रो रहे हैं समर्थक।
- द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी।
- जयललिता को अंतिम विदाई देने के लिए चेन्नई जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।
- मरीना बीच पर एमजीआर समाधि के पास शाम 4:30 बजे होगा जयललिता का अंतिम संस्कार।
- प्रधानमंत्री मोदी जयललिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।
- केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने राजा जी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- जयललिता के निधन के मद्देनजर तमिलनाडु में सात दिन के राजकीय शोक का एलान कर दिया गया है।
- मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।