नयी दिल्ली, : कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए आज या कल से वैक्सीन की ढुलाई का काम शुरू कर दिया जायेगा।
सरकारी सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुणे में वैक्सीन का मुख्य भंडारण केंद्र होगा और यहीं से वैक्सीन पूरे देश में 41 जगहों के लिए भेजी जायेगी।
इन 41 जगहों में चार प्राथमिक वैक्सीन स्टोर (जीएसएमडी) हैं, जो करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं और 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन का भंड़ारण किया जाएगा और यहीं से वैक्सीन को विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा।
जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा। चेन्नई के भंडारण केंद्र का कल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन दौरा करने वाले हैं।
उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल, पूर्वी भारत के लिए कोलकाता तथा दक्षिण पूर्वी भारत के लिए चेन्नई और हैदराबाद मिनी हब होंगे। कोलकाता पूर्वोत्तर भारत के लिए भी नोडल क्षेत्र होगा।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने वैक्सीन को शीघ्र गंतव्य पर पहुंचाने के उद्देश्य से यात्री विमानों से कोरोना वैक्सीन की ढुलाई की अनुमति भी दे दी है।
गौरतलब है कि देश के 736 जिलों में आठ जनवरी को तीसरे चरण का ड्राई रन होना है।