नई दिल्ली, 13 नवंबर : रेल मंत्रालय से यात्रियों के लिए एक अच्छी खबरहै। रेलवे ने कोरोना काल में स्पेशल नंबर के साथ चलाए जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था को बंद करने का फैसला किया है। अब ये ट्रेनें कोरोना काल से पहले के नाम और नंबर के साथ चलेंगीं। इसके लिए रेल यात्रियों को महामारी काल की तुलना में कम किराया भी देना पड़ेगा।
इस महत्वपूर्ण फैसले पर रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया और बताया कि ट्रेनों के प्रकार और यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देश और नियमित किराए के साथ अब ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से वर्तमान किराए की दर में 30 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।
हामारी के प्रकोप के आने से पहले रेलवे लगभग 1700 ट्रेनों को मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चला रहा था। कोविड महामारी के दौर में इन ट्रेनों के संचालन को रोकना पड़ा था। उसके बाद से इन ट्रेनों को स्पेशल नंबर के साथ स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर फिर से शुरू किया गया।