भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही इलाके में मडुआडीह-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन मिनी स्कूल वैन टकरा गई, जिसमें 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। इस वैन में 19 बच्चे सवार थे। घटना सुबह 8 बजे की है। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर वैन पटरी से गुजर रही थी कि तभी सामने से आती तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। वैन बुरी तरह से कुचल गई।
हादसा एक मानव रहित क्रॉसिंग पर एक स्कूली वैन के ट्रेन से टकराने से हुआ। गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भदोही में हुये इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस हादसे के बाद स्थिति पर नजर रखे हुये है।
हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गये। गुस्साये लोगों ने आगजनी भी की है। शुरुआती जानकारी में इस घटना के लिए ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार दिख रही है। वैन टेंडरहार्ट स्कूल की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। उधर रेलवे ने भी पूरे मामले पर जांच के आदेश दे दिये हैं।