विजयनगरम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार रात जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर से कम से कम 32 लोगों की मौत और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। Train accident
यह घटना रात 11.30 बजे हुई जब ट्रेन जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए जा रही थी।
ओडिशा में रायगढ़ा से 30 किलोमीटर दूर कोनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, दो एसी कोच सहित इंजन और सात कोच पटरी से उतर गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक मोबाइल ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रायगढ़ की कलेक्टर पूनम गुहा के मुताबिक इस हादसे में 32 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं। घायलों का रायगढ़ा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद भेज दिया गया है।
सक्सेना ने यह भी कहा कि हादसे की वजह की हर ऐंगल से जांच की जा रही है। अगर कोई अवांछित हरकत हुई या ट्रैक के साथ छेड़छाड़ हुआ तो इसकी जांच होगी।
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे। मिश्रा ने बताया, घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए चार रिलीफ वैन रवाना की गईं। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
हालांकि रायगढ़ के सब-कलेक्टर मुरलीधर ने दावा किया, इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं। कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि चार राहत गाडिय़ां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।
विजयनगरम के लिए नंबर हैं : 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206
विशाखापत्तनम : 83003, 83005, 83006, 0891-2746344, 0891-2746330, 08500358610, 08500358712
रायगढ़ : 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071, 07681878777